मेरठ, दिसम्बर 5 -- दौराला। दिल्ली-दून हाईवे पर दौराला में एक विवाह मंडप के सामने कार की टक्कर से हाईवे पार कर रहा एक युवक घायल हो गया। राहगीरों ने उसको अस्पताल में भर्ती कराया। थाना खतौली के सराया गांव निवासी जसवंत सिंह बुधवार देर शाम शादी समारोह में शामिल होने के लिए दौराला स्थित एक विवाह मंडप में आया था। बस से उतरकर वह हाईवे पार कर रहा था। इस दौरान एक कार ने उसे टक्कर मार दी जिसमें वह घायल हो गया। विवाह समारोह में शामिल लोगों और राहगीरों ने उसे मोदीपुरम के अस्पताल में भर्ती कराया। इंस्पेक्टर दौराला सुमन कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर आने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...