बागपत, अगस्त 25 -- दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर रविवार देर रात हुए सड़क हादसे में कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गाजियाबाद के मंडौला गांव निवासी कुलदीप त्यागी और अखिल त्यागी रविवार की शाम कार से बागपत गए थे। देर रात वे वहां से वापस लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार मवीकलां के पास पहुंची, आगे चल रहे एक वाहन चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। इससे उनकी कार आगे वाले वाहन से टकरा गई। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक अन्य वाहन ने भी उनकी कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उन्हें तुरंत उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। कोतवाल प्रभाकर कैतूरा ने बताया कि हादसा बागपत कोतवाली क्षेत्र में हुआ है, इसलिए मामले की...