मुजफ्फर नगर, अप्रैल 27 -- शनिवार की देर रात को नेशनल हाईवे पर हुए हादसे में महिला समेत पांच लोग घायल हो गएं। मौके से गुजर रहे राहगीरों ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला की गंभीर हालत के चलते रेफर कर दिया गया। कार में सवार लोग देहरादून रिश्तेदारी में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। नोयडा निवासी रिजवान पुत्र रियाजूदीन शनिवार की शाम को अपनी पत्नी रेशमा,बेटी रिहाना,शमशाद ओर सिराजूदीन के साथ अपनी पंच कार से देहरादून रिश्तेदारी में शामिल होने के लिए निकला। नेशनल हाईवे पर रायपुर नंगली गांव के समीप पहुंचने पर कार के सामने अचानक गोवंश आ गया। गोवंश को देखकर कार चला रहे रिजवान का संतुलन बिगड गया। जिससे कार अनियंत्रित होकर डिवाडर से टकरा कर पलट गई। हादसे में कार में सवार पांचो लोग घायल हो गएं। घटना के दौरान मौके से गु...