मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 14 -- शनिवार की देर रात को ईट डालकर ट्रैक्टर ट्राली से घर वापस लौट रहे एक युवक की नेशनल हाईवे 58 पर भंगेला गांव के समीप सड़क हादसे में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम पर भेजा। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। मुजफ्फरनगर के सलेमपुर गांव निवासी 22 वर्षीय आदित्य अपने चचेरे भाई जितेंद्र के साथ ट्रैक्टर ट्राली से मोदीपुरम में ईट डालने गया था। ईट डालकर घर वापस लौटते समय नेशनल हाईवे भंगेला के समय पहुंचा तो ट्रैक्टर चला रहे जितेंद्र का संतुलन बिगड़ गया, जिससे आदित्य सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि चालक ने तेज गति से ट्रैक्टर...