बागपत, सितम्बर 14 -- बागपत। दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाइवे पर मवीकलां गांव के पास शनिवार की सुबह दो बाइकों के बीच भिंड़त हो गई। जिसमें दोनों बाइकों पर सवार चार लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस को दुर्घटना की सूचना दे दी है। लोनी का रहने वाला यूनुस और दानिश शनिवार की सुबह बाइक पर सवार होकर बागपत आ रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाइवे पर मवीकलां में बन रहे दिल्ली-देहरादून इकॉनोमिक कॉरिडोर के फ्लाइओवर के पास पहुंची, तो सड़क में हुए गड्डों को बचाने के चक्कर में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर बराबर में दौड़ रही बाइक से टकरा गई। जिससे दोनों बाइक फिसल गई ओर उन पर सवार चार लोग घायल हो गए। दूसरी बाइक को खेकड़ा निवासी आरिफ चला रहा था, जबकि उसका दोस्त रवि पीछे बैठा हुआ था। हादसे के बाद चारों घायलों को...