सहारनपुर, अगस्त 4 -- बेहट बाइक सवार को बचाने के चक्कर में स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार सवार महिलाओं व बच्चों सहित 8 लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसा रविवार शाम करीब 4 बजे दिल्ली यमुनोत्री हाईवे पर स्थित गांव गंदेवड़ के पास हुआ। सहारनपुर शहर की डिफेंस कालोनी निवासी हाशिम पुत्र नसीम अपने परिवार व रिश्तेदारों के साथ खुशहालपुर अपनी रिश्तेदारी में गया था। जब वह कार द्वारा लौट रहे थे तो गंदेवड के पास सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में उनकी स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे पलट गई। हादसे में हाशिम पुत्र नसीम, इजराना पत्नी हाशिम, रईसा पत्नी जहीर निवासीगण डिफेंस कालोनी सहारनपुर, फातमा पत्नी वसीम...