बदायूं, नवम्बर 20 -- बिल्सी। कछला-शाहबाद हाईवे पर सड़क पार कर रहे सांड़ से बाइक सवार टकरा गया। हादसे में बाइक सवार सड़क पर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सीएचसी पर भर्ती कराया गया है। जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। हादसा कस्बा में गल्ला मंडी के सामने हुआ। बिसौली कोतवाली के गांव मुबारकपुर निवासी वीरेश कुमार पुत्र प्रेमपाल बुधवार दोपहर अपनी बाइक से मुजरिया गांव से अपने घर को वापस जा रहा था। बाइक सवार जैसे ही गल्ला मंडी के पास पहुंचा, तभी हाईवे पार कर रहे एक सांड से उनकी बाइक टकरा गई। हादसे में बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गया। राहगीरों ने एंबूलेंस से उसे सीएचसी पर भिजवाया। जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। हादसे में बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...