गंगापार, फरवरी 23 -- बाजार में गंगा स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं का वाहन फंसा होने और रूट डायवर्जन के कारण तेज धूप में पैदल चलने से भूख प्यास से बिलबिला रहे थे। तब विहिप व राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वयं सेवकों और स्थानीय समाज सेवी कार्यकर्ताओं ने श्रद्धालुओं को निः शुल्क बिस्किट और पानी वितरित किया। वाहन की कमी के चलते स्वयं सेवकों ने निः शुल्क पिकअप और टैक्सी से श्रद्धालुओं को गंतव्य की ओर भेजा। प्रमुख रूप से सूर्यकान्त शुक्ल, रज्जू सिंह, धीरेन्द्र सिंह, दिलीप चतुर्वेदी, विवेक केसरवानी, अर्जुन, सौरभ, पंकज सहित कार्यकर्ता लगे रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...