फरीदाबाद, अगस्त 20 -- पलवल,संवाददाता। कैंप थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे-19 पर सवारी के इंतजार में खड़े एक 50 वर्षीय व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत हो गई। कैंप थाना पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, जिला मथुरा (यूपी) के नयावास गांव निवासी वीरेंद्र ने दी शिकायत में कहा है कि उसका 50 वर्षीय भाई प्रमोद किसी काम से अपने गांव से भिवाड़ी के लिए कहकर गया था। उन्हें सूचना मिली की जिला पलवल के कुशलीपुर गांव के निकट किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से प्रमोद की मौत हो गई गई है। सूचना मिलने पर परिजन जब पलवल पहुंचे तो प्रमोद का शव जिला नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखा हुआ था। बताया गया कि प्रमोद कुशलीपुर के निकट भिवाड़ी जाने के लिए वाहन के इंतजार में खड़ा हुआ था। उसी दौरान किसी...