हरिद्वार, दिसम्बर 10 -- जिले में सप्तऋषि चौक से नारसन बॉर्डर तक हाईवे पर लगे करीब 150 से अधिक अवैध प्राइवेट यूनीपोल को नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। बुधवार को कार्रवाई के दौरान एनएचएआई के अधिकारियों ने हाईवे पर लगे करीब 20 यूनीपोल को हटाने का काम किया। मौके पर जेसीबी और क्रेन की मदद से सभी यूनीपोल को ध्वस्त कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...