अमरोहा, मई 13 -- बुद्ध पूर्णिमा पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की ब्रजघाट में भीड़ बढ़ी तो नेशनल हाईवे पर भीषण जाम लग गया। लोगों को गर्मी में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम खुलवाने में पुलिस का पसीना छूट गया। सोमवार तड़के दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर यातायात सुचारू था लेकिन दिन निकलते ही ब्रजघाट गंगा में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ गई। जिसके बाद हाईवे पर जाम के हालात बन गए। अमरोहा और हापुड़ दोनों जिलों की सीमाओं की पुलिस चौकियों पर तैनात पुलिसकर्मी जाम खुलवाने की मशक्कत में जुट गए। इस बीच करीब दो घंटे के भीतर ही ब्रजघाट पुल से मोहम्मदाबाद गांव तक करीब चार किमी लंबा जाम लग गया। फंसे वाहन सवारों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। ब्रजघाट पुलिस चौकी के पास से बने यू टर्न को बंद करा दिया गया। जिसके बाद वाहन सवार लोगों ने मोहम...