मुजफ्फर नगर, मई 29 -- प्रचंड गर्मी के चलते युवाओं ने हाईवे पर राहगीरों को मीठा शर्बत पिलाया। सडक से गुजरने वाली गाडियों को रोक कर उनको शर्बत दिया। भाकियू कार्यकर्ता विदेश मोतला अपने गांव के सैकडों युवाओं के साथ ट्रैक्टर-ट्राली से मीठा शर्बत लेकर हाईवे पर पहुंचे। पुल के नीचे ट्राली को रोक कर युवाओं ने बच्चे,बुजुर्ग, महिलाओं को हाईवे पर रोक कर उनको मीठा शर्बत पिलाया। लोगों ने प्रचंण्ड गर्मी के चलते युवाओं के मीठा शर्बत पिलाएं जाने की बडी सरहाना की है।इस दौरान मनीष मोतला,सागर पहलवान,सूर्या मोतला,पूसी मोतला, आनंद मोतला,बोबी मोतला, राजू मोतला,मोहित मोतला, मिंटू मोतला,ब्रिजपाल,निक्की मोतला आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...