लखीमपुरखीरी, जनवरी 5 -- मजदूरी कर घर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। थाना मैगलगंज क्षेत्र के ग्राम जमुनिया रना निवासी दिलीप की देर शाम उचौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे पर हुए सड़क हादसे में जान चली गई। दिलीप नेशनल हाईवे पर ठेके पर चल रहे सड़क की साफ-सफाई कार्य में एक ठेकेदार के लिए काम करता था। रोज की तरह काम समाप्त कर सवारी के इंतजार में पैदल सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान उचौलिया थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार अज्ञात पिकअप वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दिलीप सड़क पर ही गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।...