गुड़गांव, नवम्बर 21 -- गुरुग्राम। जयपुर से दिल्ली जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर खेड़की दौला टोल के पास तेज रफ्तार के कारण एक दर्दनाक हादसा हो गया। सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई इस घटना में राजस्थान निवासी 35 वर्षीय मुबीन खान निवासी खेरताल, तिजारा (अलवर) की मौके पर ही मौत हो गई। मुबीन खान अपनी कार को एक तरफ लगाकर फास्टैग रिचार्ज करने के लिए रुके थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्राले ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मुबीन ट्राले के पिछले टायरों के नीचे आ गए। हादसे के बाद ट्राला चालक वाहन सहित मौके से फरार होने की कोशिश करता दिखा, जिसका फुटेज भी सीसीटीवी में कैद हुआ है। टोल कर्मियों की सूचना पर गुरुग्राम पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवाया और परिजनों को सौंप दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की...