बरेली, जून 12 -- हाईवे के ओवरब्रिज के डिवाइडर पर बुधवार को अज्ञात शव पड़ा मिला। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को मृतक की चप्पलें डिवाइडर के पास रोड पर रखी मिलीं। शव के पास पानी की खाली बोतल पड़ी थी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को बरेली भेज दिया। पुलिस ने मृतक के फोटो दिखकर हाईवे किनारे ढाबों पर पूछताछ की। ढाबे वालों ने उसकी शिनाख्त छोटेलाल अंबेडकर(35) पुत्र दयाराम निवासी मसिहाबाद मीरगंज के रूप में की। पुलिस ने शव मिलने की सूचना परिजनों को दी। परिजन बरेली रवाना हो गए। ग्रामीणों ने बताया छोटे लाल गांव में मेहनत मजदूरी करता है। मंगलवार को उन्होंने भैंस बेंची। उन्होंने नई साइकिल खरीदी थी। शाम को वह मिलक क्षेत्र के गांव परशुरामपुर में अपनी ससुराल चले गए। वह ससुराल से किस समय लौटे यह अभी स्पष्ट नहीं है। मृ...