कौशाम्बी, मई 8 -- प्रयागराज-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अजुहा कस्बे के नजदीक गुरुवार की शाम टायर फटने से भूसा लदी डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे की बदौलत हाईवे के एक लेन में जाम लग गया। हालांकि, आधे घंटे के भीतर ही पुलिस ने डीसीएम को किनारे कराकर आवागमन बहाल करा दिया। फतेहपुर जिले के थरियांव से भूसा लादकर डीसीएम प्रयागराज जा रही थी। अजुहा कस्बे के नजदीक अचानक उसका अगला टायर फट गया। इससे चालक नियंत्रण खो बैठा और डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गई। गनीमत यह रही कि हादसे में चालक व खलासी बाल-बाल बच गए। उनको मामूली चोट ही लगी। वहीं, डीसीएम पलटने से हाईवे के एक लेन में जाम लग गया। दोनों ओर एक-एक किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम में फंसे लोगों को गर्मी में परेशानियों का सामना करना पड़ा। दुर्घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आननफानन...