कानपुर, अप्रैल 18 -- नारामऊ में हाईवे पर हुई दुर्घटना में शिक्षिका की मौत वाले ब्लैक स्पॉट को गुरुवार को बंद करा दिया गया। बुधवार को एक कट क्रैश बैरियर आने में हुई देरी की वजह से उसे बंद नहीं किया जा सका था। इसे तीन महीने के लिए अस्थायी तौर पर बंद किया गया है। डीएम के निर्देश पर पुलिस, प्रशासन टीम ने बुधवार को घटनास्थल का निरीक्षण किया था। इसके बाद दो कट बंद कराए गए थे। तीसरा कट वह था, जहां एक्सीडेंट हुआ था। 40 किमी दूर से क्रैश बैरियर को क्रेन से मंगवाने में देरी की वजह से इसे गुरुवार को एनएचएआई ने बंद करा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...