फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 12 -- फर्रुखाबाद । इटावा बरेली हाईवे पर शुक्रवार की सुबह तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी सवार बीएलओ को कुचल दिया। इससे उसकी मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बीएलओ डंपर के पिछले टायर में फंसकर 60 मीटर तक घसटती हुई चली गईं । घटना के बाद चालक डंपर छोड़कर भाग गया। पुलिस ने डंपर को अपने कब्जे में ले लिया है । फतेहगढ़ कोतवाली के नेकपुर निवासी शिक्षामित्र अर्चना सिंह सुबह स्कूटी पर सवार होकर मुंड़गांव विद्यालय जा रही थीं। वह इटावा बरेली हाईवे पर बघार के नजदीक पहुंची कि तभी तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें कुचल दिया स्कूटी दूर जा गिरी । बीएलओ डंपर के पिछले टायर की चपेट में आ गई जिससे उनका सिर कुचल गया। बीएलओ की मौके पर ही मौत हो गई । घटना के बाद चालक डंपर छोड़कर भाग गया। आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। जानकारी पाकर परिवार के लोग भ...