कौशाम्बी, मई 4 -- प्रयागराज-कानपुर नेशनल हाईवे पर सैनी इलाके में अथसराय गांव के समीप रविवार सुबह बालू लदा डंपर अनियंत्रित होकर पलट गया। इसकी वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग के एक लेन में करीब घंटे भर तक जाम लगा रहा। नतीजतन राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। अजुहा की ओर से आ रहा बालू लदा डंपर जैसे ही अथसराय गांव के नजदीक फ्लाई ओवर से नीचे उतरा, तभी अचानक समाने आए मवेशी को बचाने में अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में उसका चालक बाल-बाल बच गया। बालू सड़क पर बिखर गई। सड़क पर डंपर पड़े होने और बालू बिखरी होने के कारण हाईवे का एक लेन जाम हो गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से डंपर को किनारे कराते हुए बालू हटवाई। तब जाकर करीब घंटे भर बाद आवागमन सामान्य हो सका। इससे पहले भीषण गर्मी में जाम में फंसे लोगों को परेशानियों का सामना करना...