बुलंदशहर, सितम्बर 15 -- स्याना संवाददाता। शनिवार रात्रि नगर में बारात चढ़त के दौरान गाना बजाने को लेकर बारातियों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला सड़क पर मारपीट तक पहुंच गया। इस दौरान महिलाएं और पुरुष एक-दूसरे पर हाथ उठाते नजर आए। पूरी घटना का वीडियो किसी ने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो देखते ही देखते तेजी से वायरल हो गया। वायरल वीडियो बुलंदशहर-गढ़ स्टेट हाईवे का बताया जा रहा है। हालांकि हिंदुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नही करता है। जानकारी के अनुसार बारात चढ़त के समय डीजे पर गाने की मांग को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई। कुछ ही देर में बात बिगड़ गई और लोग एक-दूसरे से भिड़ गए। अफरा-तफरी के बीच सड़क पर लंबा जाम लग गया और राहगीरों को भी खासी दिक्कत झेलनी पड़ी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को किस...