फर्रुखाबाद कन्नौज, सितम्बर 8 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। इटावा-बरेली हाईवे पर शनिवार की शाम निविया चौराहे के पास बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गयी । वह अपने देास्त के साथ बाराबफात पर शाहजहांपुर गया था। वापस लौटते समय घटना हो गयी। इससे परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। कादरीगेट थाने के सोता बहादुरपुर गांव निवासी 22 वर्षीय अतीक अपने दोस्त अब्दुल हुसैन के साथ दो दिन पहले बाइक पर सवार होकर शाहजहांपुर जिले में अपने रिश्तेदार आविद के यहां बाराबफात के जुलूस मे शामिल होने के लिए गया था। शनिवार को वह वापस लौटरहा था। हाईवे पर निविया चौराहे के नजदीक दूसरी बाइक से भिड़ंत हो गयी थी जिसमें यह दोनों घायल हो गये थे जबकि दूसरी बाइक सवार सुनील निवासी गंडाटोला, थाना कुदई, जिला शिवनी, मध्य प्रदेश की मौके पर ही मौत हो गयी थी। अतीक और ...