हापुड़, अगस्त 31 -- सिंभावली। दिल्ली से अपने घर बरेली लौट रहे कपड़ा डिजाइनर कारोबारियों की कार सिंभावली के पास बदमाशों ने रोक ली। विरोध करने पर बदमाशों ने तीनों व्यापारियों और उनके चालक से मारपीट की। इससे वे घायल हो गए। बदमाश करीब 25 लाख रुपये के डिजाइनर कपड़े लूटकर भाग गए। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बरेली के थाना बारादरी जमामबाड़ा के मोहल्ला नवादा शेखान निवासी मोहम्मद वसीम ने सिंभावली थाने में तहरीर दी। इसमें बताया कि उसका कारचोबी (कपड़े पर डिजाइन करना) का कारोबार है। पीड़ित ने बताया कि वह 24 अगस्त को अपने साथी साबिर, वाहिद, महबूब और चालक नूर मोहम्मद के साथ कार से 25 लाख रुपये का कपड़े का सामान लेकर दिल्ली बाजार गए थे। उनके पास 133 शॉल, 2 साड़ियां और अन्य सामान था। जिनकी कीमत 25 लाख रुपये थी। पीड़ित...