बिजनौर, जून 25 -- बिजनौर। डीएम जसजीत कौर ने डीएफओ एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी वृक्षारोपण कार्यक्रम को पूरी जिम्मेदारी और सफलतापूर्वक संपन्न कराएं और जिस विभाग को वृक्षारोपण के लिए जो लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं, शत प्रतिशत रूप से उन्हें पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि पौधारोपण के साथ-साथ यथासंभव उनका तत्काल जियो टैग भी कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि एक्सप्रेस हाईवे, नेशनल हाईवे तथा स्टेट हाइवे के किनारों पर भी फल एवं छायादार वृक्ष रोपित किए जाएं तथा नदियों के किनारों पर भी फल एवं फूलदार पौधों का रोपित किया जाना सुनिश्चित करें। बुधवार को जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए जूम एप पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए विभागीय अधिकारियों क...