बरेली, जुलाई 14 -- फतेहगंज पश्चिमी। पुलिस ने कांवड़ियों की सुरक्षा को हाइवे पर सरजू कट, टोल प्लाजा, धनेटा क्रासिंग एवं अगरास मोड़ पर पुलिस सहायता केंद्र और चिकित्सा शिविर स्थापित किए है। हाइवे के किनारे स्थित ढाबा रविवार, सोमवार को बंद कर दिए। जिससे कांवड़िया खाने पीने के चक्कर में हादसे का शिकार होने से बच सके। सीओ हाइवे नीलेश मिश्रा ने एस के साथ झुमका से धनेटा तक कांवड़ियों के रूट को चेक कर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई है। पुलिस सहायता केंद्रों पर पीने के जल और आराम करने के लिए पंडाल की व्यवस्था की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...