बागपत, जनवरी 22 -- खेकड़ा। महिला मित्र के साथ मंसूरी घूमने जा रहे तीन दोस्तों की तेजगति की कार मवीकला गांव के पास डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई, साथ ही उसमें सवार चारों गंभीर रूप में घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। नोएडा की गौर यमुना सिटी के तीन दोस्त अपनी महिला मित्र के साथ गुरुवार सुबह कार से मंसूरी घूमने के लिए निकले थे। बताया जा रह है कि कार में वे मस्ती करते हुए चल रहे थे। दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर मवीकला गांव के पास उनकी तेजगति की कार डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित हो गई। चालक ने कार को नियंत्रित करने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुआ। कार सड़क पर पलटते हुए दूर तक घिसटते चली गई। जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई और वे चारों गंभीर रूप में घायल हो गए। हादसा होते ही वहां चीख पुकार मच गई। सा...