शाहजहांपुर, फरवरी 23 -- मीरानपुर कटरा। हाईवे पर ओवरटेक करते वाहन से बचने के प्रयास में टैम्पो पलट गया। टैम्पो सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए। रविवार शाम सवारियों से भरा टेम्पो कटरा से बरेली की तरफ जा रहा था। टैम्पो में बरेली के आधा दर्जन मजदूर सवार थे। लिंटर उठाने वाली मजदूर टीम तिलहर क्षेत्र में लिंटर उठाकर वापस अपने निजी टैम्पो से घरों को जा रही थी। हुलास नगरा रेलवे ओवरब्रिज के पास ओवरटेक करती कार से बचने के प्रयास में टैम्पो असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गया। राहगीर हादसे के बाद दौड़ कर आ गये और टैम्पो सीधा करके घायल सवारों को निकाला। गनीमत रही किसी को अधिक चोटें नहीं आईं। टैम्पो में बैठकर सभी गंतव्य को रवाना हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...