मुरादाबाद, जनवरी 5 -- मुरादाबाद। आरटीओ की ओर से चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह के तहत सोमवार को बैठक ऑटो यूनियन के साथ की गई। बैठक में जनवरी माह को जीरो फैटेलिटी माह के रूप में मनाए जाने के लिए जागरूक किया गया। इस मौके पर ऑटो यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में पदाधिकारियों को बताया कि कोहरे को देखते हुए अपने तिपाहिया वाहनों को फोग लाइट जलाकर ही चलाएं। यहां ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टिटयूट में एआरटीओ हरिओम, किशन लाल, राकेश कुमार, कपिल त्यागी, अमित गुप्ता, मौ़ साजिद आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...