रायबरेली, अक्टूबर 12 -- जिले में मॉडल बस स्टेशन बनाए जाने के लिए परिवहन निगम के अधिकारियों की ओर से लखनऊ-प्रयागराज हाईवे के किनारे काफी प्रयास किया गया, लेकिन जिला प्रशासन की ओर से बस स्टेशन बनाए जाने के लिए भूमि चिन्हित ना किए जाने से यह योजना परवान नहीं चढ़ पाई। आखिर में विभाग को अपनी पुराने बस स्टेशन का ही चयन करना पड़ा। इससे शहर के बीच बने पुराने बस स्टेशन पर ही मॉडल बस स्टेशन की कवायद शुरू की गई। इसमें यात्रियों को सभी सुविधाओं से लैस बस स्टेशन की सुविधा तो मिलने लगेगी, लेकिन शहर के अंदर बस स्टेशन तक पहुंचने के लिए लोगों को शहर के जाम से जरुर गुजरना पड़ेगा। वाहन पार्किंग और कैंटीन की रहेगी व्यवस्था मॉडल बस स्टेशन में यात्रियों की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। इसमें वाहन पार्किंग के साथ कैंटीन, दैनिक सामग्री की दुकानों के साथ उन्...