बदायूं, सितम्बर 29 -- उघैती। कस्बे में शराबियों का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है। शराबी कभी थाना गेट के सामने उत्पात मचाते हैं तो कभी बाजार में सड़क पर लेटकर हाईवे जाम करते हैं। रविवार को एक बार फिर बदायूं बिजनौर स्टेट हाईवे पर मुख्य बाजार में एक शराबी ने जमकर उत्पात मचाया। शराब के नशे में वह रोड पर ही लेट गया। जिससे वाहन चालकों में अफरातफरी का माहौल बन गया। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रविवार की शाम रोजाना की तरह हाईवे पर सवारियों का आवागमन हो रहा था। तभी अचानक एक शराबी हाईवे पर उत्पात मचाने लगा। कुछ ही देर में वह हाईवे पर ही लेट गया। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस एवं व्यापारियों ने उसको हटाकर भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...