अयोध्या, मई 18 -- अयोध्या। लखनऊ हाईवे पर अयोध्या कोतवाली क्षेत्र में जनौरा कट के पास शनिवार की रात दो डीसीएम में भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार हुई की डीसीएम का चालक केबिन में फंस गया मौके पर पहुंची पुलिस ने केबिन कटवा चालक को अस्पताल भिजवाया है। क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को किनारे करवा आवागमन बहाल करने में जुट गई है। सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि अयोध्या कोतवाली पुलिस की माध्यम से आवागमन को सुचारु कराया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...