औरैया, नवम्बर 24 -- नेशनल हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसे में दिल्ली से लौट रहे युवक की मौत हो गई। जनेतपुर धोरेरा के सामने दो डीसीएम वाहनों की जोरदार भिड़ंत में एक डीसीएम में बैठा युवक घायल होकर इंजन के हिस्से में फंस गया और लगभग आधा घंटे तक मौत से जूझता रहा, लेकिन मौके पर किसी को उसकी मौजूदगी का आभास तक नहीं हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकाला। जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दर्दनाक हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। कानपुर देहात के कसोलर मंगलपुर निवासी 37 वर्षीय योगेन्द्र सिंह पुत्र रघुनाथ सिंह दिल्ली में रहकर निजी कंपनी में नौकरी करते थे। रविवार की शाम डीसीएम में बैठकर वह घर लौट रहे थे। सोमवार सुबह डीसीएम औरैया क्षेत्र से होते हुए जब जनेतपुर धोरेरा के स...