बिजनौर, अगस्त 20 -- बिजनौर में नेशनल हाईवे-34 पर स्वाहेड़ी गांव के पास दो आमने-सामने टकरा गईं। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों गाड़ियों का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में पांच लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। प्रभारी एसपी संजीव बाजपेई ने अस्पताल पहुंचकर घायलों के हालचाल जाना। मंगलवार दोपहर एनएच-34 पर शहर कोतवाली के गांव स्वाहेड़ी के समीप कार और स्विफ्ट कार आमने-सामने टकरा गई। दुर्घटना में शाहजहांपुर निवासी यासर, इकबाल, उनकी पत्नी फरहाना और चार वर्षीय पुत्र दानियाल समेत कुल पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को कार से बाहर निकाला और उन्हें जिला अस्पताल भिजवाया। घटना के बाद लोगों की भारी भीड़ जुट गई। पुलिस ने हाईवे पर ट्रैफिक व्यवस्था संभालते हुए क्षतिग्रस्त गाड़ियों को हटवाया। प्रभारी एसपी...