गोरखपुर, जून 12 -- गगहा हिंदुस्तान संवाद। गोरखपुर-वाराणसी हाईवे पर स्थित हाटाबाजार स्थित फ्लाईओवर के अगल बगल रोड पर दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा है। इस कारण जाम लग रहा है। गोरखपुर वाराणसी हाईवे पर स्थित हाटाबाजार में बुधवार को हाईवे के अगल बगल स्थित रोड पर दुकानदारों का अतिक्रमण होने से आमजन को परेशानियों का सामना पड़ा। स्थानीय जयराम यादव, प्रदीप, गुड्डू, मुन्ना शाही, संजीव राय, मनीष शाही ने बताया कि हाटा बाजार में स्थित अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र से लेकर सर्विस रोड तक दुकान लगने से सड़क पर जाम की स्थिति बन जाती है। कार्यवाहक थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने कहा कि अतिक्रमण लेकिन पुलिस जल्द ही इस अतिक्रमण को समाप्त करेगी

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...