बागपत, मार्च 3 -- शादी के सीजन में सड़कों पर वाहनों की संख्या दोगुणी हो गई है। रविवार को बड़ौत श्हार में दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर दिनभर जाम की स्थिति बनी रही। नगर के मुख्य मार्गों और चौराहों पर वाहनों की लंबी कतारें देखी गईं। इस दौरान यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रविवार की सुबह से ही हाइवे पर बारातियों के वाहनों और आम लोगों के वाहनों की वजह से जाम की स्थिति बनी रही। खासकर बड़ौत कस्बे के पास जाम की स्थिति अधिक गंभीर रही। स्थानीय पुलिस ने यातायात सुचारू करने का प्रयास किया, लेकिन वाहनों की अधिक संख्या के कारण हालात काबू में नहीं आ सके। यात्रियों और स्थानीय लोगों को इस जाम के कारण घंटों तक फंसे रहना पड़ा। कुछ वाहन चालकों ने वैकल्पिक मार्ग अपनाने की कोशिश की, लेकिन वहां भी भीड़ के कारण राहत ...