फरीदाबाद, दिसम्बर 18 -- पलवल, संवाददाता। फरीदाबाद की डबुआ मंडी में टमाटर बेचकर मध्य प्रदेश लौट रहे तीन किसानों से पलवल में नेशनल हाईवे-19 पर लूटपाट किए जाने का मामला सामने आया है। पृथला गांव के फ्लाईओवर के पास नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने हथियारों के बल पर कारोबारियों से 70 हजार 560 रुपये लूट लिए। गदपुरी पुलिस के अनुसार, जिला शिवपुरी (मध्य प्रदेश) के तिघरी गांव निवासी राजकुमार यादव ने शिकायत में बताया कि वह खेतीबाड़ी करते हैं। 16 दिसंबर को वह अपने गांव के बाईस राम और लायकराम के साथ टमाटर बेचने फरीदाबाद की डबुआ मंडी आए थे। उनके टमाटर 73 हजार रुपए में बिके थे, जिसमें से 3 हजार रुपये का डीजल डलवा लिया गया था। रात करीब डेढ़ बजे जब उनकी गाड़ी नेशनल हाईवे-19 पर पृथला गांव के फ्लाईओवर पर पहुंची, तो एक बाइक पर सवार दो नकाबपोश व्यक्तियों ने बाइक आ...