उन्नाव, जनवरी 24 -- सोनिक। दही थाना क्षेत्र में कानपुर-लखनऊ हाईवे स्थित एक फैक्ट्री के पास शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। लखनऊ की ओर जा रहे तेज रफ्तार डंपर ने पैदल जा रहे 35 वर्षीय युवक को कुचल दिया। हादसे में उसकी मौके पर ही हालत गंभीर हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि हादसे के बाद डंपर को पकड़ लिया गया है। शव को मच्र्युरी में रखवाया गया है और सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। तहरीर मिलने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...