बदायूं, दिसम्बर 4 -- उसहैत,संवाददाता। बनारस से गत्ता लेकर गाजियाबाद जा रहे ट्रक में अचानक आग लगने से भारी नुकसान हो गया। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में ट्रक का पिछला हिस्सा और लदा गत्ता जलकर राख हो गया। चलते ट्रक से अचानक उठी लपटों को देखकर ड्राइवर ने समय रहते जान बचाई, जबकि राहगीरों की मदद से आग पर देर से ही सही, काबू पाया जा सका। कस्बा उसहैत के वार्ड संख्या दो निवासी रंजीत कुमार पुत्र रूपराम अपने गाजियाबाद स्थित ट्रक को चलाते हैं। वह बनारस से गत्ता भरकर गाजियाबाद लौट रहे थे। रास्ते में वे कुछ समय के लिए घर पहुंचे और खाना खाने के बाद ट्रक लेकर पुनः गंतव्य की ओर चल दिए। जैसे ही ट्रक उसहैत पुल से गुजरा, पीछे से अचानक धुआं और तेज लपटें उठने लगीं। ड्राइवर रंजीत ने तुरंत ट्रक रोककर छलांग लगा दी और जान बचाई। मौके पर मौजूद लोगों ने ब...