उरई, अक्टूबर 10 -- कालपी। उरई कालपी राष्ट्रीय राजमार्ग में असंतुलित होकर 14 चक्का टमाटर से लदा ट्रक पलट गया। इस दुर्घटना में चालक तथा क्लीनर बाल बाल बच गए जबकि टमाटर बर्बाद हो गया। शुक्रवार सुबह नासिक से टमाटर लादकर 14 चक्का ट्रक को लेकर चालक श्याम सिंह गोरखपुर ले जा रहा था। इस दौरान कालपी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हाईवे रोड में छौंक के पास असंतुलित होकर ट्रक पलट गया। इस दुर्घटना के बाद हाईवे रोड में अफरा तफरी मच गई। ट्रक में भरा टमाटर सड़क में बिखर गया। पलटे ट्रक से चालक श्याम सिंह तथा क्लीनर को बाहर निकाला गया। चालक को मामूली चोटे पहुंची है सूचना पाकर ज्ञान भारती चौकी इंचार्ज विपिन कुमार सिंह, सिपाही रणजीत सिंह, मौके पर पहुंचे। कालपी के आसपास हाईवे सड़क में दुर्घटनाओं में कमी नहीं हो पा रही है। बढ़ती दुर्घटनाओं से राहगिरों बेचैनी महसूस...