बदायूं, नवम्बर 14 -- बिल्सी। कछला-शाहबाद हाईवे पर स्थित शेखूपुर चौराहे पर शाम ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को तत्काल सीएचसी बिल्सी पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक नगर के मोहल्ला संख्या आठ साहबगंज निवासी अली मकबूल अपनी बाइक से कुछ सामान खरीदने के लिए जा रहा है। तभी बिसौली की ओर से आ रहे ट्रक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...