रुद्रपुर, नवम्बर 28 -- - यूपी निवासी ट्रक चालक ने कार्रवाई को लेकर सौंपी तहरीर रुद्रपुर, संवाददाता। आज्ञत युवकों पर किच्छा हाईवे पर ट्रक चालक से मारपीट कर लूटपाट करने का आरोप लगा है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। बुढ़ाना मुजफ्फरनगर यूपी निवासी श्रवण कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि बुधवार की रात किच्छा रोड स्थित ठंडी सड़क किनारे उसने ट्रक खड़ा किया था। इस दौरान पांच युवक पहुंचे और खिड़की पर जोर-जोर से हाथ मारने लगे। उसके नीचे उतरते ही तीन युवक ट्रक में चढ़ गए। आरोप है कि विरोध करने पर युवकों ने मारपीट की और चाकू से हमला कर घायल कर दिया। वहीं उनकी जेब में रखे 12 हजार रुपये नकदी और मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि तहरीर के आधार जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज...