मेरठ, सितम्बर 22 -- मेरठ/कंकरखेड़ा। मेरठ करनाल हाईवे पर शनिवार देर रात जेवरी के सामने ट्रक ने कार में टक्कर मार दी, जिससे कार हाईवे पर पलट गई। कार सवार तीन लोग घायल हो गए। चालक ट्रक को लेकर सरधना की ओर भाग निकला। गुजरात निवासी विकास शनिवार देर रात दो दोस्तों के साथ कंकरखेड़ा थाने पहुंचा। विकास ने बताया दिल्ली निवासी अपने दो दोस्तों के साथ वह शनिवार रात को करनाल जा रहा था। मेरठ करनाल हाईवे पर गांव जेवरी के सामने ट्रक की टक्कर से कार पलट गई, जिसमें तीनों दोस्त घायल हो गए। ट्रक चालक ने अपनी लाइट भी बंद की हुई थी। तहरीर पर आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपी की पहचान का प्रयास कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...