सहारनपुर, फरवरी 3 -- रामपुर मनिहारान रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्रांतर्गत रेलवे फाटक के निकट निर्माणाधीन ओवरब्रिज का कार्य कर रही हाइड्रा (क्रेन)का एक्सल टूटने से हाइड्रा का अगला हिस्सा थ्री व्हीलर पर जा गिरा। हादसे में चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर घटना से संबंधित जानकारी ली। दिल्ली यमुनोत्री हाईवे पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है। सोमवार सुबह करीब 10 बजे रेलवे फाटक पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज के पास गाटर लेकर जा हाइड्रा का एक्सल टूटने से अनियंत्रित होकर अगला हिस्सा थ्री व्हीलर पर जा गिरा। जिससे चालक राजेंद्र पुत्र देवीशरण गुरुद्वारा रोड कोतवाली कुतुबशेर सहारनप...