लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 21 -- मकसूदपुर। पसगवां कोतवाली क्षेत्र के बरवर-जहानीखेड़ा मार्ग पर रविवार सुबह हुए सड़क हादसे में विपरीत दिशा से आ रहे दो ट्रक आपस में टकरा गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक ट्रक का चालक की तरफ का हिस्सा सिमट कर पीछे की ओर चला गया। जबकि दूसरे ट्रक की डीजल टैंक टूटकर अलग हो गई। हादसे में एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर पहुंची पसगवां पुलिस ने जेसीबी की मदद से ट्रकों को सड़क से हटवाकर जाम खुलवाई। जानकारी के अनुसार, रूपापुर चीनी मिल से गन्ना उतारकर बरवर क्षेत्र के किसी क्रय केंद्र पर जा रहे ट्रक संख्या (यूपी 31 टी 7931) की विपरीत दिशा से धान के बोरे लोड कर आ रहे ट्रक (संख्या यूपी 27 टी 4678) से चंदिला चौराहा के पास जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में मैगलगंज निवासी रामनि...