गंगापार, जून 25 -- उतरांव थाना क्षेत्र के बलीपुर हाईवे पर बदमाशों ने बाइक से मायके जा रही महिला के गले से चेन छीन ली। छीनी गई चेन की कीमत एक लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। सूचना पर मौके पर पहुंची उतरांव पुलिस मौके की जॉच में जुटी है। फूलपुर थाना क्षेत्र के देवनहरी गांव निवासी राहुल शुक्ला बीते मंगलवार की शाम बाइक से अपनी पत्नी ज्योति शुक्ला को छोड़ने मायका उतरांव के शिवपुर मर्दापुर गांव जा रहे थे। जैसे ही वह उतरांव थाना क्षेत्र के बलीपुर हाईवे के पास पहुंचे, अपाची सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने बाइक सटाकर पत्नी ज्योति शुक्ला के गले से झपट्टा मार कर डेढ़ तोला सोने की चेन छीन कर भागने लगे। राहुल ने हिम्मत दिखाते हुए कुछ दूर तक बदमाशों का पीछा किया। पीछा करने के दौरान बदमाशों के अपाची बाइक का नंबर पता कर लिया। बदमाशों ने तमंचा दिखाकर जान से म...