फरीदाबाद, जुलाई 22 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। करीब पौने घंटे हुई बारिश से दिल्ली-आगरा हाईवे से लेकर शहर के अंदरूनी इलाकों में जलभराव हो गया। कहीं पर एक घंटे में पानी निकासी हो गई थी तो कहीं पर तीन घंटे बाद भी जलभराव था। जलभराव की वजह से डेढ़- दो घंटे तक ओल्ड फरीदाबाद अंडरपास बंद रहा। इससे वाहन चालकों को लंबी दूरी तय करनी पड़ी। सेक्टर एरिया में जलभराव होने से वाहन चालकों को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी। इससे वाहन चालक जलभराव से जूझते हुए नजर आए। इससे वाहनों की रफ्तार भी थमी रही। हाईवे के ट्रैफिक लाइट चौक पर जलभराव से वाहन चालक परेशान रहे दिल्ली-आगरा हाईवे की सर्विस रोड के ट्रैफिक लाइट चौक के पास जलभराव होने से वाहन चालकों की परेशानी बढ़ गई। जलभराव होने के कारण वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई थी। यहां जलभराव की समस्या वर्षों से बनी हुई है। फिर भी एन...