फरीदाबाद, मई 5 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। दिल्ली-आगरा हाईवे स्थित सिकरी के पास सोमवार तड़के पलवल से दिल्ली की ओर एक ट्रक डिवाइडर से टकराकर पलट गया और उसमें लदे चने की बोरियां बीच सड़क फैल गया। इससे हाईवे पर दिल्ली की ओर करीब चार घंटे यातायात प्रभावित रहा। जाम की स्थिति बनी रही। सेक्टर-58 थाना की पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसे में कोई हताहत नहीं है। चालक-परिचालक को चोट नहीं है आई है। सोमवार तड़के करीब दो-तीन बजे एक ट्रक पलवल से दिल्ली की ओर जा रहा था। आशंका है कि ट्रक चालक को नींद आ गई होगी। ऐसे में उसकी टक्कर डिवाइड पर लगे लोहे की ग्रिल से हो गई। इसमें वह बीच सड़क पर पलट गया और उसमें लदे चने की बोरियां जहां-तहां फैल गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर इतना जबरदस्त था कि करीब दस मीटर तक लोहे का ग्रील ट...