नैनीताल, मई 6 -- नैनीताल। नैनीताल-कालाढूंगी हाईवे पर मंगोली के पास मंगलवार को बारिश के दौरान एक विशालकाय पेड़ गिर गया। जिसके चलते हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कालाढूंगी पंकज जोशी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से पेड़ को कटर से काटकर हाईवे खुलवाया गया। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोबारा यातायात सुचारू कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...