टिहरी, फरवरी 28 -- बारिश के कारण सुरकंडा माता मंदिर से धनोल्टी के मध्य हाईवे पर पत्थर गिरे। जहां पर दोपहर में जेसीबी मशीन सड़क की सफाई के लिए लगाई गई और राजमार्ग को साफ करने काम किया गया। हाईवे देव प्रयाग के निकट दोपहर में आधे घंटे के लिए बंद हुआ। जिसे दोहपर में जेसीबी मशीन लगाकर सुचारू किया गया। आपदा प्रबंधन विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि बारिश के कारण शांति कुंज में एक पुश्ता ढहने की सूचना है। जिससे एक बिजली के पोल को नुकसान की उम्मीद है। जिसे लेकर सम्बंधित विभाग को कार्यवाही के लिए अवगत कराया गया है। आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया कि बारिश के चलते अलर्ट जारी करते हुए स्थानीय प्रशासन व आपदा प्रबंधन की टीम को अलर्ट मोड़ पर रखा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...