बस्ती, जुलाई 1 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। बस्ती-अयोध्या हाईवे पर मंगलवार सुबह 10 बजे एक पेड़ की डाली टूटकर गिर गई। पेड़ की डाली हाईवे की पूरी एक लेन तक गिरी और उस पर आवागमन बाधित हो गया। करीब आधे घंटे तक आवाजाही बाधित रही। सूचना एनएचएआई के पेट्रोलिंग टीम को मिली। उसके बाद पहुंचे लोगों ने डालियों को काटकर हाईवे से हटाया। इस दौरान करीब आधे घंटे तक यातायात प्रभावित रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...