बागपत, अगस्त 23 -- बड़ौत। दिल्ली-सहारनपुर हाइवे पर बने गहरे गड्ढे एक बार फिर से हादसे का सबब बने। महावतपुर बावली गांव में हाइवे पर बने गड्ढों में आने से ट्रक पलट गया। इस हादसे में चालक घायल हो गया और हाइवे पर लंबा जाम लग गया। दरअसल, दिल्ली-सहारनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 709 की दुर्दशा अब किसी से छिपी नहीं है। इस हाइवे को बने हुए करीब चार साल ही हुए हैं, लेकिन अभी से इस हाइवे की हालत इतनी दयनीय हो गई है कि आये दिन हादसे हो रहे हैं। पूरे हाइवे पर गहरे गड्ढे, कहीं कहीं सड़क धंसी हुई है, नालों के निर्माण के कारण सड़कें तोड़ी जा रही हैं, जलभराव जैसी समस्या से इस हाइवे से गुजरने वाले लोगों की जान आफत में आई हुई हैं। महावतपुर बावली गांव में तो स्थिति बेहद खराब है। यहां लगातार वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। गुरुवार शाम भी यहां शामली की ओर जाने वाला एक ...